SJE Rajasthan Scholarship Application Form 2022: check Sje Scholarship Status, Last Date, and Helpline Number at @www.sje.rajasthan.gov.inSJE Rajasthan Scholarship Portal को सरकार द्वारा शुरू किया गया है. आपको बता दें इसे SJE Scholarship portal नाम से भी जाना जाता है. इस पोर्टल से SC, ST, and OBC के अलावा EBC, SBC, DNT केटेगरी के छात्र ऑनलाइन स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कालरशिप केवेल राज्य के मूल निवासी चरों को ही प्रदान की जाएगी. SJE Rajasthan Scholarship योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले SC, ST और OBC के छात्रों को राजस्थान सरकार की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ही राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करना है और उन्हे पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
जो भी छात्र और छात्राएं SJE Rajasthan Scholarship Application Form 2022 भरने के इच्छुक हैं, वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं औरपात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पेज पर हमने “राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022” के बारे में पूरी जानकारी दी है और इसके अन्य जानकारी जैसे योजना लाभ, पात्रता मानदंड, योजना की मुख्य विशेषताएं, आवेदन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की है.

राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022
योजना का नाम | राजस्थान छात्रवृत्ति योजना |
राज्य का नाम | राजस्थान |
विभाग का नाम | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
लाभार्थियों | 9th 10th 11th 12th अंडर / पोस्ट ग्रेजुएट (BCA, MCA, BA, MBA, MA) के छात्र को स्कालरशिप प्रदान करना |
योजना का उद्देश्य | राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति |
राज्य का नाम | Rajasthan |
आधिकारिक वेबसाइट | sje.rajasthan.gov.in |
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Rajasthan SJE Scholarship Yojana Online Registration)
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना को राज्य सरकार के द्वारा गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गई है. जो भी उम्मीदवार इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट को विजिट करना होगा. इस पेज पर हमने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को बताया है. जो भी छात्र 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वे इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल एससी, एसटी और ओबीसी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
जो भी छात्र इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है वे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन को भरने से पहले नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें.
ऑनलाइन राजस्थान छात्रवृत्ति योजना आवेदन पत्र 2022 (Rajasthan Scholarship Yojana Application Form 2022 in Hindi)
आवेदन करने के लिए सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
इसके बाद Home page पर आपको Scholarship Portal का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद आपके सामने NEW SCHOLARSHIP PORTAL पेज खुलेगा.
इस पेज पर आपको SIGN-UP/Register का ऑप्शन दिखाई देगा, रजिस्टर करने के लिए इस पर click करें.
अब आपको रजिस्टर (Register) बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद निम्न में से किसी एक का चयन करना होगा.
- भामाशाह आईडी
- आधार कार्ड
- फेसबुक अकाउंट
- गूगल अकाउंट
इसके बाद चुने हुए विकल्प का ID नंबर दर्ज करना होगा और ‘Go ahead’ पर क्लिक करें.
अब नीचे दी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- नाम (name)
- पता (address)
- आधार कार्ड नंबर (Aadhar card number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
अब आवेदन पात्र भरने के बाद submit button पर क्लिक करें.
इस तरह से आप राजस्थान स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको login करना होगा. login करने के लिए आप username और password दर्ज कर सकते हैं और login button पर क्लिक करें.
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड- Aadhaar card of the applicant
- आय प्रमाण पत्र- Income certificate
- जाति प्रमाण पत्र- Caste certificate
- पता – Address proof
- मोबाइल नंबर- Mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटो- Passport size photo
- बैंक पासबुक- Bank passbook
- पहचान के प्रमाण के लिए पैन कार्ड।- PAN card for proof of identity.
- प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति- Attested copy of final qualification mark sheet/certificate
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- जो आवेदक राजस्थान स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- बता दें कि छात्र का परिवार SC/ST/OBC जैसी अल्पसंख्यक जातियों से होना चाहिए.
- राज्य राजस्थान सरकार से संबद्ध सरकारी/निजी स्कूल में पढ़ाई करना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
- OBC के छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए.
- जो छात्र 9th 10th 11th 12th अंडर / पोस्ट ग्रेजुएट (BCA, MCA, BA, MBA, MA) की पढ़ाई कर रहें हैं वे इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022: sje.rajasthan.gov.in 2022-2023 Online Application Form
Rajasthan Scholarship Yojana 2022: Online Application Form PDF Download: राजस्थान सरकार पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और इसके साथ ही छात्रों को पैसे वापस भी नहीं करने होंगे. राजस्थान सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य/अल्पसंख्यक आदि के सभी छात्रों को कई छात्रवृत्ति की जाती है. जो छात्र पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना चाहते हैं वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं.
SN | Subject | Type Of Document | Date |
---|---|---|---|
1 | Regarding CM Anuparti Payment Process | Orders | 25 Mar 2022 |
2 | Extension of last date 31-03-2022 of Scholarship | Orders | 15 Mar 2022 |
3 | Extension of the last date for applying on the scholarship Portal | Orders | 28 Feb 2022 |
4 | Extension of the last date for applying on the scholarship Portal | Orders | 01 Feb 2022 |
Important Links
- e-Booklet Click Here
- SJMS Portal Click Here
- SJMS Application Status Click Here
- SJMS Help Click Here
- Scholarship Application Status Click Here