प्रधानमंत्री बिज़नेस लोन योजना जिसे मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है जिसका फुल फार्म माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development and Refinance Agency) है. यह एक ऐसी लोन योजना है जिसे भारत सरकार के द्वारा शुरू किया है. आपको बता दें कि इस योजना के में कोई भी व्यक्ति SME और MSME लोन प्राप्त कर सकती है. प्रधानमंत्री मुद्बिरा ज़नेस लोन योजना में 3 तरह के लोन प्रदान किये जाते हैं जिनके नाम शिशु, किशोर और तरुण है. इस बिज़नेस लोन योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है. इस लोन योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आवेदक को बैंकों को किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है. इस लोन का भुगतान व्यक्ति द्वारा 3 साल से 5 साल में किया जा सकता है.
मुद्रा लोन के लाभ (Benefits of Mudra Loan)
- अगर आप अपने किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप मुद्रा लोन के अंतर्गत ले सकते हैं.
- मुद्रा लोन से कोई भी दुकानदार, व्यापारी और विक्रेता लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि मुद्रा योजना भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत आती है।
- कोई भी इस लोन का उपयोग सावधि ऋण और ओवरड्राफ्ट सेवा के लिए भी कर है.
- इस योजना से लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की गारेंटी की जरूरत नहीं है.
- मुद्रा योजना के अंतर्गत लिए गए लोन को 3 से 5 सालों में चुकाया जा सकता है.
- इस योजना की मदद से सभी तरह के गैर-कृषि व्यवसाय और छोटे व्यवसाय लोन प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री बिज़नेस लोन योजना के प्रकार
मुद्रा लोन योजना में तीन तरह के लोन शामिल हैं, आपको बता दें कि ऋण प्रकार और व्यवसाय के हिसाब से प्रधानमंत्री लोन योजना में 3 तरह के लोन दिए जाते हैं. शिशु ऋण (Shishu Loan): यह लोन उन लोगों को दिया जाता है जो अपना नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए पैसों की जरूरत है. आपको बता दें कि इस शिशु ऋण योजना में अधिकतम 50 हजार का लोन दिया जाता है. इस योजना में ब्याज दर 10% से 12% प्रति वर्ष के बीच होगी. लोन को चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जायेगा.
किशोर ऋण (Kishor business loan)
यह लोन ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनका व्यवसाय पहले से ही है और उन्हें इसे स्थापित करने के लिए लोन की जरूरत है. बता दें कि किशोर ऋण योजना में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है. इस योजना में ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं. लोन को चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जायेगा. इस लोन के लिए आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड को भी देखा जा है इसके साथ ही क्रेडिट रिकॉर्ड के ऊपर ही व्याज दरें निर्धारित की जाती हैं.
तरुण ऋण (Tarun Loan Yojana)
यह लोन ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनका व्यवसाय स्थापित कर लिया है लेकिन उन्हें इसे आगे बढाने के लिए या संपत्ति विस्तार के लिए पैसों की जरूरत है. 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. इस योजना में ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं. लोन को चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जायेगा. इस लोन के लिए आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड को भी देखा जा है इसके साथ ही क्रेडिट रिकॉर्ड के ऊपर ही व्याज दरें निर्धारित की जाती हैं.
Mudra Loan: आवश्यक दस्तावेज
- एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)
- यदि लागू हो तो, आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट (Passport size photographs of applicant)
- पहचान का प्रमाण (identity Proof)
- निवास का प्रमाण (Proof of residence)
- इनकम प्रूफ (Income Proof)
- व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण (Business Address and Tenure Proof)
- रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या प्रमाण पत्र (Registration, license or certificate)
मुद्रा ऋण विभिन्न उद्देश्यों के लिए दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप आय में सृजन और रोजगार को बढावा मिलेगा.
- विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए बिज़नेस लोन
- मुद्रा कार्ड के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण
- सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त
- परिवहन वाहन ऋण – केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए
- कृषि-संबद्ध गैर-कृषि आय उत्पन्न करने वाली गतिविधियों, जैसे मछली पालन के लिए ऋण।
- मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन के लिए लोन
- ट्रैक्टर, टिलर के साथ-साथ दोपहिया वाहनों का उपयोग केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ही लोन दिया जायेगा
मुद्रा ऋण के तहत निम्न चीज़ों के लिए लोन दिया जायेगा (Mudra Yojana business loan List in Hindi)
परिवहन वाहन | परिवहन वाहनों के लिए जैसे ऑटो रिक्शा, छोटे माल परिवहन वाहन, तिपहिया, ई-रिक्शा, टैक्सी, ट्रैक्टर/ट्रैक्टर ट्रॉली/पावर |
सामुदायिक, सामाजिक और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियाँ | सैलून, ब्यूटी पार्लर, व्यायामशाला, बुटीक, सिलाई की दुकानें, ड्राई क्लीनिंग, साइकिल और मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकानें, डीटीपी और फोटोकॉपी सुविधाएं, दवा की दुकानें, कूरियर |
खाद्य उत्पाद क्षेत्र | पापड़ बनाना, आचार बनाना, जैम/जेली बनाना, ग्रामीण स्तर पर कृषि उपज का संरक्षण, मिठाई की दुकानें, छोटे सेवा भोजन स्टाल और दैनिक खानपान/कैंटीन सेवाएं, कोल्ड चेन वाहन, कोल्ड स्टोरेज, बर्फ बनाने वाली इकाइयां, आइसक्रीम जैसी गतिविधियां बनाने की इकाइयाँ, बिस्किट, ब्रेड और बन बनाना |
कपड़ा उत्पाद क्षेत्र / गतिविधि | हथकरघा, पावरलूम, खादी गतिविधि, चिकन का काम, जरी और जरदोजी का काम, पारंपरिक कढ़ाई और हाथ का काम, पारंपरिक रंगाई और छपाई, परिधान डिजाइन, बुनाई, कपास की ओटाई, कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई, सिलाई और अन्य कपड़ा गैर परिधान उत्पाद जैसे बैग, वाहन सहायक उपकरण , साज-सज्जा का सामान |
व्यापारियों और दुकानदारों के लिए | दुकान/व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों/सेवा उद्योग और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों को चलाने के लिए ऋण देने के लिए वित्तीय सहायता, लाभार्थी ऋण आकार के साथ 10 लाख प्रति उद्यम/उधारकर्ता |
सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण | आवश्यक मशीनरी/उपकरण खरीदकर सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना |
‘कृषि से संबद्ध गतिविधियाँ’ | मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डायरी, मत्स्य पालन, कृषि-क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण, आदि (फसल ऋण को छोड़कर) , |
मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है
मुद्रा लोन प्रदान करने की अवधि बैंक के ऊपर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है तो आपको लोन के लिए प्राथमिकता जरूरत दी जाएगी.
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन
मुद्रा योजना में महिलाओं को भी लोन प्रदान किया जायेगा. इस योजना में महिलाओं को प्रमुखता दी जाएगी और बिज़नेस के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर- 18001801111 / 1800110001
मुद्रा लोन के लिए बैंक की लिस्ट- Banks giving Mudra loan in the year 2022
Indian Bank | United Bank Of India |
IDBI Bank | Union Bank of India |
ICICI Bank | UCO Bank |
HDFC Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
federal bank | Syndicate Bank |
Corporation Bank | State Bank Of India |
Central Bank Of India | Saraswat Bank |
Canara Bank | Punjab National Bank |
Bank Of Maharashtra | Punjab And Sid Bank |
bank of India | Oriental Bank of Commerce |
Bank Of Baroda | Kotak Mahindra Bank |
Axis Bank | Karnataka Bank |
Andhra Bank | Jammu and Kashmir Bank |
Allahabad Bank | Indian Overseas Bank |